हेमामालिनी 30 अप्रैल को करेंगी किसान जागरुकता सम्मेलन का उद्घाटन

Update: 2016-04-22 05:30 GMT
gaoconnection

मथुरा (भाषा)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान से संबद्ध कृषि विज्ञान केंद्र आगामी 30 अप्रैल को विश्वविद्यालय परिसर में फसल बीमा योजना पर आधारित एक दिवसीय किसान जागरुकता सम्मेलन एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रहा है।

इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय सांसद हेमामालिनी करेंगी। यह जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वयक डॉ. एस के मिश्रा ने गुरुवार को दी।

उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में विषय विशेषज्ञों एवं अधिकारियों द्वारा किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, राष्ट्रीय गोकुल मिशन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, नीमयुक्त यूरिया तथा अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। सम्मेलन में कृषि एवं पशुपालन से जुड़े जनपद के सभी अधिकारी भाग लेंगे।

मिश्रा ने बताया, “सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए जनपद के किसानों, पशुपालकों एवं प्रसारकर्मियों को उनकी अधिकाधिक जानकारी प्रदान करना है।” उन्होंने बताया, “इस सम्मेलन में किसान, पशुपालक एवं कृषि से जुड़े गैरसरकारी संगठनों के सदस्य किसी भी समस्या अथवा योजना से संबंधित प्रश्नों का हल जान सकते हैं और अपनी जानकारी बढ़ा सकते हैं।”

Similar News