हरीश दुलानी को सरकार सुरक्षा उपलब्ध कराएगी: गृहमंत्री

Update: 2016-07-28 05:30 GMT
gaonconnection

जयपुर (भाषा)। राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि वर्ष 1998 मे सलमान खान द्वारा चिंकारा का कथित शिकार किए जाने के दौरान उनकी जिप्सी चला रहे चालक हरीश दुलानी ने सरकार से सुरक्षा की मांग नहीं की है और यदि लिखित आवेदन मिलता है तो सरकार उसे सुरक्षा उपलब्ध कराएगी।

कटारिया ने संवाददाताओं से कहा कि दुलानी ने सरकार से अभी तक सुरक्षा की मांग नहीं की है और मांग करने पर सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि कथित चिकांरा शिकार मामले मे राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा सलमान खान को बरी किए जाने पर अपील करना या नहीं करने का निर्णय राज्य के विधि विभाग को करना है।

गौरतलब है कि कथित चिंकारा शिकार मामले मे चश्मदीद गवाह हरीश दुलानी ने पिछले दिनों मीडिया से बातचीत मे अपना दावा दोहराया था कि अभिनेता सलमान खान ने ही चिंकारा का शिकार किया था।

हरीश दुलानी का यह बयान उच्च न्यायालय द्वारा सलमान को बरी किए जाने के बाद आया है। जोधपुर मे वर्ष 1998 के चिंकारा शिकार के दो मामलों मे राजस्थान उच्च न्यायालय ने हाल मे अभिनेता सलमान खान को बरी कर दिया था।

Similar News