हरसिमरत के आरोप गलत, कोई बदसलूकी नहीं की: जयराम रमेश

Update: 2016-07-26 05:30 GMT
हरसिमरत के आरोप गलत, कोई बदसलूकी नहीं की: जयराम रमेश

नई दिल्ली।  कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपने खिलाफ लगाए गए केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर के आरोपों का खंडन किया है। जयराम रमेश ने कहा, ''उनके आरोप बेबुनियाद हैं। खुद माफी मांगने के बजाय वो चाहती हैं कि हम माफी मांगे।'' कौर ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद रमेश ने उनके साथ बदसलूकी की थी।

कौर ने राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी को लिखित में जयराम रमेश और कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने दोनों पर उनके खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है जिसके कारण बतौर महिला और मंत्री दोनों ही रूपों में उनका अपमान हुआ।

शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखदेव सिंह ढिंढसा ने भी दोनों नेताओं के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया है, जो सभापति के पास लंबित है। रमेश ने कहा कि सभापति द्वारा पूछे जाने पर वो और रेणुका अपना पक्ष स्पष्ट करेंगे।

Similar News