इंडियन नेवी की दो सुरक्षा नौकाएं हादसे का शिकार

Update: 2016-07-19 05:30 GMT
gaonconnection

मुंबई (भाषा)। इंडियन नेवी की दो सुरक्षा नौकाएं मंगलवार को आग लगने की वजह से नेवी पोर्ट में डूब गईं। इन नौकाओं का इस्तेमाल मुंबई के वॉटर एरिया की पेट्रोलिंग के लिए किया जाता था। आग इनमें से एक नौका में लगी थी जिसके चलते ये हादसा पेश आया।

नौसेना के सूत्रों ने बताया कि इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है और बंदरगाह पर नौसेना की अन्य संपत्ति को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच के लिएबोर्ड ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

 सूत्रों के मुताबिक़ मंगलवार सुबह इनमें से एक सुरक्षा नौका में आग लग गई थी। नौसेना के एक अधिकारी ने बताया, ''आग बुझाने की कोशिश के दौरान दो अन्य नौकाओं को नुकसान पहुंचा, इनमेंपानी भर गया और ये नौसैन्य बंदरगाह क्षेत्र के उथले पानी में डूब गईं नौकाओं को निकालने की कोशिश जारी है।'' उन्होंने बताया कि छोटे आकार की ये नौकाएं त्वरित सहायता नौका हैं।

Similar News