इस बार सामान्य से अच्छा रहेगा मॉनसून

Update: 2016-04-12 05:30 GMT
गाँव कनेक्शन

नई दिल्ली। मौसम विभाग के महानिदेशक एलएस राठौर ने बताया कि इस साल सामान्य से अच्छी बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार इस साल मॉनसून सामान्य से अच्छा रहेगा और इस साल बारिश सामान्य से ज्यादा होगी।

मौसम विभाग के मुताबिक देश में 104 से 110 फीसदी बारिश का अनुमान है। मराठवाड़ा, विदर्भ, लातूर, वाड़मेर और बुंदेलखंड सहित देश में कई इलाके ऐसे हैं, जहां सूखे के हालात हैं। इस खबर से उम्मीद बंधी है कि वहां के हालात भी सुधरेंगे। पिछले दो सालों से लगातार कमजोर मॉनसून है। सामान्य से कम बरसात ने किसानों और संसाधनों के लिए संकट पैदा किया है। आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने कहा था कि मानसून अच्छा रहा तो जीडीपी 7.6% तक पहुंच सकती है।

Similar News