इस साल आम की पैदावार बेहतर होने की उम्मीद: सरकार

Update: 2016-05-03 05:30 GMT
gaonconnection, इस साल आम की पैदावार बेहतर होने की उम्मीद: सरकार

नई दिल्ली (भाषा)। सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि  आम के उत्पादन में 2015-16 में पिछले साल की तुलना में 2.1% का इज़ाफ़ा होने की उम्मीद है। 

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने लोकसभा में ब्रजभूषण शरण सिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि अब तक राज्यों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आम के उत्पादन में चालू वर्ष 2015-16 में पिछले साल 2014-15 की तुलना में 2.1% का इजाफ़ा होने की उम्मीद है। 

उन्होंने बताया कि तेलंगाना राज्य ने बेमौसम बारिश और गर्मी के कारण आम के उत्पादन में कमी की सूचना दी है, लेकिन अन्य राज्यों में उत्पादन सामान्य अथवा पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर होने की संभावना है।

मंत्री ने बताया कि तेलंगाना सरकार से मिली रिपोर्ट के मुताबिक़ वो प्रभावित किसानों को राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष के मानदंडों के अनुसार मदद देंगे। उन्होंने ये भी कहा कि चालू वर्ष में अधिक उत्पादन को देखते हुए आम की कीमतों में घरेलू बाजार में इज़ाफ़ा होने की उम्मीद कम है।

Similar News