इस साल अच्छा रहा मॉनसून तो 7-8% होगी कृषि विकास दर: एसबीआई

Update: 2016-04-14 05:30 GMT
गाँव कनेक्शन

मुंबई (भाषा)। अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई तो इस साल कृषि विकास दर बीते सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। ये बात स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रिसर्च की मानें तो साल 2016-17 में कृषि विकास दर 7-8% रह सकती है। 

भारतीय मौसम विभाग ने लगातार दो साल सूखे के बाद कृषि और आर्थिक वृद्धि के संबंध में आशंका दूर करते हुए इस साल सामान्य से बेहतर मानसून की भविष्यवाणी की है। रिपोर्ट में कहा गया, ''इससे सकल घरेलू उत्पाद में 0.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है।'' एसबीआई ने ये भी कहा गया कि ऐसे उदाहरण रहे हैं कि जिस साल बारिश कम हुई है कृषि सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर बढ़ी है।

रिरोर्ट के मुताबिक, ''2003 और 2010 में कृषि सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर कम बारिश के बाद भी औसतन 8.5 प्रतिशत रही।''

महंगाई के बारे में रिपोर्ट में अनुमान जताया गया कि खुदरा मुद्रास्फीति चालू वित्त वर्ष में कम रहेगी। रपट में कहा गया, ''हम इस राय पर कायम हैं कि कुछ समय में दाल के भाव घटेंगे, महंगाई कम होगी।'' इसमें कहा गया, ''इसका अर्थ है आरबीआई के पास मुख्य नीतिगत दर में 0.50 प्रतिशत तक की कटौती की गुंजाइश होगी।''

Similar News