जौनपुर के ऐतिहासिक इमारतों का होगा संरक्षण

Update: 2016-01-17 05:30 GMT
गाँव कनेक्शन

लखनऊ । जौनपुर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां की ऐतिहासिक इमारतों का संरक्षण किया जाएगा। पुरातत्व विभाग सहित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यहां के अटाला मस्जिद, मस्जिद लाल दरवाजा, जामा मस्जिद, शाही किला सहित अन्य ऐतिहासिक भवनों के संरक्षण एवं रख-रखाव पर विशेष ध्यान देंगे।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर्यटन विभाग की बैठक में कहा कि जौनपुर का गौरवशाली इतिहास रहा है। भावी पीढिय़ों के लिए अतीत से जुड़ी इमारतों का संरक्षण जरूरी है। ऐतिहासिक महत्व के भवनों तथा स्मारकों आदि के संरक्षण एवं उचित रख-रखाव से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है, जिसके परिणाम स्वरूप स्थानीय स्तर पर रोजगार के नये अवसर सृजित होते हैं। इन तमाम बातों के मद्देनजर प्रदेश सरकार प्रदेश में पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए गम्भीरता से प्रयास कर रही है।

Similar News