जेएनयू छात्रों के समर्थन में खड़े हुए गुलज़ार

Update: 2016-03-21 05:30 GMT
Gaon Connection

नई दिल्ली (भाषा)। जेएनयू को अपना समर्थन व्यक्त करते हुये गीतकार गुलजार ने कहा है कि जब वो देश के युवाओं को असहमति में अपनी आवाज बुलंद करते देखते हैं तो वह खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं।

जेएनयू में जारी विवाद के बारे में पूछे जाने पर गुलजार  ने कहा कि उन्हें लगता है कि युवा देश की उम्मीद हैं। गुलजार ने कहा, 'अपने सेंट स्टीफन्स कॉलेज के दिनों में हमने रूसी क्रांति पर किताबें पढ़ी और अगर आज भी क्रांति और असहमति की आवाज उठायी जा रही है तो ये केवल युवाओं की तरफ से हो रही है, ये जेएनयू की तरफ से है।' उन्होंने बताया, 'जब मैं इन युवाओं को देखता हूं तो आश्वस्त होता हूं। मुझे लगता है कि मैं और मेरा देश सुरक्षित है।'

Similar News