काले धन के मुद्दे पर मोदी सरकार से असंतुष्ट हूं: रामदेव

Update: 2016-06-12 05:30 GMT
gaonconnection

चंडीगढ (भाषा)। योगगुरु स्वामी रामदेव ने आज विदेशों में रखे काले धन को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों पर अपना असंतोष व्यक्त किया, वहीं यह भी कहा कि जब संसद में सांसद सुन रहे हों तो सड़कों पर नहीं बोलना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘कालेधन के मुद्दे पर (सरकार द्वारा) प्रभावी कदम नहीं उठाये जाने के कारण, मैं और देश के लोग असंतुष्ट हैं।'' योगगुरु ने कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से इस मुद्दे पर बातचीत की है।'' बहरहाल, उन्होंने विकास योजनाओं को लागू करने एवं भ्रष्टाचार के प्रति उसकी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति के कारण केंद्र सरकार की सराहना की।

Similar News