कांग्रेस ने विरासत में बदहाल अर्थव्यवस्था दी: पीयूष गोयल

Update: 2016-06-28 05:30 GMT
gaonconnection

लखनऊ। ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को लखनऊ में एक प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर जमकर निशाना साधा। पीयूष गोयल ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘’जब 2014 में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव जीतकर अपनी सरकार बनाई तो पुरानी सरकार यानी कांग्रेस ने हमें सौगात में भ्रष्टाचार, बड़े-बड़े घोटाले, ख़राब अर्थव्यवस्था, खाली विदेशी मुद्रा भंडार दिया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व ने हमने देश को तरक्की की राह पर ले जाने के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा दिया और अब हमारी मेहनत हर किसी को दिख रही है।’’

कांग्रेस घोटालों की सरकार 

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के दौरान काम नहीं सिर्फ़ घोटाले किए हैं। पीयूष गोयल ने कहा, ‘’कांग्रेस राज में कोयला घोटाला हुआ, स्पेक्ट्रम घोटाला हुआ, आदर्श घोटाला हुआ, सिंचाई घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाले हुए। देश तरक्की की बजाय लगातार गर्त में जाता रहा।’’ 

बीजेपी कर रही विकास के काम 

पीयूष गोयल ने कहा कि बीते दो साल में बीजेपी सरकार ने इतना काम किया कि देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ने लगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा, ‘’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर सभी मंत्रालयों ने जब अपने काम का ब्यौरा बनाया तो 150 पेज भर गए। बीते दो सालों में सरकार ने जनता के विकास के लिए हज़ार से भी ज्यादा काम किए। हम देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं। देश के संसाधनों और सब्सिडी का लाभ हर किसी को मिल रहा है।’’ 

सर्वे में सिर्फ पीएम मोदी का डंका

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि देश का हर सर्वे बीजेपी सरकार की तारीफ़ कर रहा है। सर्वे के मुताबिक़, अगर अभी चुनाव हुए तो बीजेपी बड़े बहुमत के साथ जीतेगी और उसकी सीटें 2014 के लोकसभा चुनावों से भी ज्यादा आएंगी।

गाँवों के बिना देश का विकास नहीं

पीयूष गोयल ने कहा, ‘’गाँवों की तरक्की के बिना देश का विकास मुमकिन नहीं है। अगर देश को आगे बढ़ाना है तो सबसे पहले गाँवों को आगे बढ़ना होगा। मोदी सरकार किसान और गाँव के विकास के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है। देश के हर गाँव में हमारी सरकार बिजली पहुंचाना चाहती है। 

Similar News