कानपुर में दर्ज़ हुई पहली ई-एफआईआर

Update: 2016-06-12 05:30 GMT
gaonconnection

कानपुर। शहर के कल्याणपुर पुलिस स्टेशन में एक साफ्टवेयर डेवलेपर के मोबाइल लूटे जाने की ई-एफआईआर दर्ज की गयी है। पुलिस का दावा है कि ई-एफआईआर दर्ज होने का उत्तर प्रदेश में यह पहला मामला है। एफआईआर लिखाने वाले को उसकी कॉपी उसके ईमेल पर ही भेज दी गयी है।

कानपुर पुलिस के एसएसपी शलभ माथुर ने शनिवार को बताया कि विनायकपुर कल्याणपुर के चन्द्रप्रकाश साफ्टवेयर डेवलेपर का काम करते हैं। चन्द्रप्रकाश के मुताबिक, वह घर जा रहे थे, तभी दो बाइक सवारों ने  उनसे उनका मोबाइल लूट लिया।

शुक्रवार को उन्होंने यूपी पुलिस की वेबसाइट पर ई-मेल के जरिये मोबाइल लूट की एफआईआर दर्ज करवाई। शुक्रवार शाम को ही उनके द्वारा दर्ज कराई गयी एफआईआर की कॉपी ई-मेल के जरिये उन्हें भेज दी गयी है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक किसी लुटेरे को गिरफ्तार नहीं किया गया है। माथुर का दावा है कि कल्याणपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई यह ई-एफआईआर प्रदेश की पहली ऑनलाइन एफआईआर है।

Similar News