कैबिनेट में बदलाव की आहट, अमित शाह से मिले पीएम मोदी

Update: 2016-05-21 05:30 GMT
gaonconnection, कैबिनेट में बदलाव की आहट, अमित शाह से मिले पीएम मोदी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल और भाजपा की नीति निर्धारक इकाइयों में बदलाव को लेकर चल रहे कयासों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली से विचार-विमर्श किया। 

हालांकि शीर्ष नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई, इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक बैठक का संबंध पार्टी और सरकार में बदलावों से हो सकता है। गौरलब है कि मोदी सरकार अगले कुछ दिनों में दो साल पूरा करने जा रही है।

केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल के असम के मुख्यमंत्री बनने व कुछ मंत्रियों के संगठन में आने की संभावनाओं को देखते हुए केंद्रीय मंत्रिपरिषद में भी फेरबदल की संभावना जताई जा रही है।

मीडिया सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि कैबिनेट के फेरबदल में उत्तर प्रदेश से नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं। हालांकि भाजपा के एक पदाधिकारी ने कहा कि राजनीतिक हालात पर शीर्ष नेता समय समय पर मिलते रहते हैं। अमित शाह के इस साल की शुरुआत में दूसरी बार अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बदलाव अभी नहीं हुए हैं।

गौरतलब है कि असम के बाद भाजपा के लिए अगली बड़ी परीक्षा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव हैं। साल 2014 के आम चुनाव में पार्टी ने इस राज्य की 80 में से 73 लोकसभा सीटें जीती थीं। अगर 2017 विधानसभा चुनाव में पार्टी यहां अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है तो इसका असर अगले लोकसभा चुनाव पर पड़ने की संभावना जताई जा रही है।

Similar News