कैथी के दो दिवसीय शिवरात्रि मेले में लोगों ने जमकर की खरीददारी

Update: 2016-03-08 05:30 GMT
Gaon Connection

गाँव कनेक्शन नेटवर्क 

कैथी (वाराणसी)। वाराणसी के कैथी गाँव में दो दिवसीय शिवरात्री मेले के आखिरी दिन मंगलवार देर शाम तक लोगों ने जमकर खरीददारी की। 

वाराणसी से लगभग 20 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में गंगा-गोमती के संगम पर बसे कैथी गाँव में शिवरात्रि के अवसर पर दो दिवसीय मेला लगता है। संगम के किनारे कैथी गाँव में स्थित मार्कंडेय महादेव धाम में शिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव के दर्शन के लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। 

कैथी में लगने वाले मेले में दैनिक जरूरत के इस्तमाल में आने वाली सामग्रियों की दुकाने लगती हैं। इन दुकानों में मिट्टी के बर्तन, चाकी, सील-बट्टा, गोड़ा, पाटी, मोट, ओखली जैसी सामग्री मिलती है। इन सामग्रियों को खरीदने के लिए दूर-दराज के गाँव और शहर से लोग पहुँचते हैं। इसके साथ ही यहां मसाले, मिठाईयां, खिलौने आदि की भी दुकाने लगती हैं।  

  

मेले में प्रशासन पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त दिखी। मंदिर में दर्शन करने और मेले में भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

फोटो: वैभव पाण्डेय  

Similar News