कैथी फिल्म महोत्सव में 'गाँव कनेक्शन' के संवाददाता को सम्मान

Update: 2016-02-08 05:30 GMT
kaithi film mahotsav, gaon connection

वाराणसी ज़िले के चोलापुर ब्लॉक के कैथी गाँव में आयोजित 'कैथी फिल्म महोत्सव' के आखिरी दिन 'किसानों की आत्महत्या और सरकारें मौन' विषय पर परिचर्चा हुई। इस दौरान गाँव व किसानों के मुद्दों को गंभीरता से उठाने के लिए 'गाँव कनेक्शन' के संवाददाता दिवेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया

'किसानो की आत्महत्याएं और सरकारें मौन' में बोलते हुए वक्ताओं ने किसानो की समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि भारत जैसे कृषि प्रधान देश में आये दिन हो रही किसानो की आत्महत्याएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं इसके लिए निसंदेह सरकारों की नीतियाँ जिम्मेदार हैं प्राकृतिक आपदा से राहत राशि जो कि न के बराबर ही होती है उसका भुगतान भी किसानो को समय पर नहीं मिल पाता है 

जहां एक तरफ बड़े पूंजीपतियों को तमाम सुविधाएँ दी जा रही हैं जबकि कृषि ऋण जटिल होते जा रहे हैं कृषि क्षेत्र में अनुदान में भी कटौती की जा रही है जो किसानो पर भारी पड़ रही है वक्ताओं ने कहा कि विकास की आड़ में कृषि भूमि का अधिग्रहण करने की नीति का विकल्प ही तलाशना होगा। परिचर्चा के दौरान प्रो. सोमनाथ त्रिपाठी, डॉ. राजीव श्रीवास्तव और अरविन्द मूर्ति व गाँव कनेक्शन के संवाददाता दिवेंद्र सिंह ने अपना विचार रखा। 

Similar News