कभी भी गिर सकता है कई गाँवों को जोड़ने वाला शारदा पुल

Update: 2016-06-12 05:30 GMT
gaonconnection

फैजाबाद। कई गाँवों को जोड़ने वाला शारदा पुल इतना जर्जर हो चुका है कि कभी भी यहां पर कोई बड़ा हादसा हो सकता है। कई बार इस संबंध में ग्रामीणों ने अधिकारियों को जानकारी भी दी लेकिन अभी तक समस्या का कोई निराकरण नहीं हो पाया है।

जिला मुख्यालय से लगभग 18 किमी पर स्थित सोहावल ब्लॉक के उचितपुर गाँव के पास कई गाँवों को जोड़ने वाला शारदा नहर का पुल पिछले कई माह से टूटा हुआ है। इस कारण से पुल कभी भी नहर में गिर सकता है। गाँव के लोगों ने इस संबंध में कई बार संबंधित विभाग को चेताया है लेकिन टूटे हुए पुल की सुध नहीं ली जा रही। 

यहां के निवासी मोनू (25 वर्ष) ने बताया, “पुल का एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह गिर गया है। इस रास्ते से हर रोज स्कूल बच्चे व आसपास के ग्रामीण इसी पुल से गुजरते हैं। ऐसे में यदि थोड़ा सा ध्यान भटक जाए तो चालक वाहन सहित नहर में गिर सकता है। कि इस पर पैदल चलने में भी डर लगता है।” उचितपुर गाँव के सामने से शारदा नहर गुजरती है जिससे गाँव को जोड़ने के लिए पुल बना हुआ है जो उचितपुर तथा गाँव को जोड़ता है। गाँव के समीप नहर पर बनी पुलिया का एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह टूटा हुआ है।

Similar News