केशव प्रसाद मौर्य को यूपी भाजपा की कमान

Update: 2016-04-09 05:30 GMT
gaonconnection

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को फतह करने में जुटी भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति करते हुए पिछड़े वर्ग के केशव प्रसाद मौर्य को कमान सौंपी गई है। 

केशव इलाहाबाद में फूलपुर से बीजेपी सांसद हैं। आरएसएस की प्रेरणा से वीएचपी और बजरंग दल में एक दशक तक पूर्णकालिक जीवन व्यतीत किया। राम मन्दिर आंन्दोलन, गंगा जैसे समाजिक मुद्दों से जुड़े अभियानों में भागीदारी करने वाले मौर्य अपने तेवरों के लिए लोकप्रिय हैं। पिछड़े वर्ग से आने वाले मौर्य कभी चाय और अख़बार भी बेच चुके हैं।

कई और राज्यों में नए चेहरे

पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को कर्नाटक इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होने हैं वहीं कर्नाटक में मई 2018 के पहले चुनाव होने हैं। केंद्रीय मंत्री विजय सांपला को पंजाब, विधायक के लक्ष्मन को तेलंगाना तथा पूर्व सांसद टी गाव को अरूणाचल प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

केशव को कमान सौंपने का गणित

1. यूपी में मौर्य, सैनी और कुशवाहा तीनों कोरी जाति में आती हैं, जो ओबीसी में यादवों के बाद (8%) मतदाता हैं। 

2. युवा और फायर ब्रांड वक्ता होने के साथ-साथ जोशी और सिंहल के नजदीकी रही। इलाहाबाद के वीएचपी जिला संगठन मंत्री व बजरंग दल के प्रांत संयोजक भी रहे।

3. पूर्वांचल को ध्यान में रखकर फैसला। बीजेपी का लगता है कि पश्चिमी यूपी में वोटर का ध्रुवीकरण होगा।

Similar News