खादी को ब्रांडिंग और मार्केटिंग की जरूरतः अखिलेश यादव

Update: 2016-05-27 05:30 GMT
गाँव कनेक्शन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि खादी वस्त्रों को बढ़ावा देने के लिए उन्हें आधुनिक बाजार और फैशन की जरूरतों के अनुरुप उन्नत बनाना चाहिए और वर्तमान समय के हिसाब से इनकी ब्राण्डिंग और मार्केटिंग की भी जरूरत है।

अखिलेश ने यहां अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की विभिन्न लोककल्याणकारी एवं विकास योजनाओं के शुभारम्भ के अवसर पर कहा, “खादी को प्रचार की जरूरत है। प्रचार नहीं होगा तो खादी पीछे रह जाएगी। राज्य सरकार खादी वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव मदद करेगी।” मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बुन्देलखण्ड क्षेत्र की 75 महिलाओं को आधुनिक तकनीकी के चर्खे नि:शुल्क मुहैया कराए गए हैं। इनमें से 25 महिलाएं बांदा जनपद की तथा 50 महिलाएं झांसी जनपद की हैं। 

Similar News