किसानों से मूंग खरीदेगी हरियाणा सरकार

Update: 2016-10-09 19:21 GMT
हरियाणा सरकार ने रविवार को कहा कि राज्य की मंडियों में कल से आने वाले मूंग को वह खरीदेगी।

चंडीगढ़ (भाषा)। हरियाणा सरकार ने रविवार को कहा कि राज्य की मंडियों में कल से आने वाले मूंग को वह खरीदेगी। राज्य सरकार ने यह फैसला उन रपटों को ध्यान में रखते हुए किया है जिनके अनुसार किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम कीमत पर मूंग बेच रहे हैं।

आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां कहा,‘राज्य के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने कल से मंडियों से मूंग की खरीद करने का फैसला किया है।' उन्होंने कहा कि पहली बार इस तरह का कदम उठाया गया है।

राज्य सरकार ने हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन फेडरेशन (हाफेड) को निर्देश दिया है कि वह किसानों के समर्थन में बाजार में हस्तक्षेप करे और 5225 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से मूंग खरीदे। इसमें 4800 रुपए का एमएसपी तथा 425 रपये का बोनस शामिल है।

Similar News