किसान एग्री ऐप पर लाइव कर सकेंगे कृषि वैज्ञानिकों से सवाल

Update: 2018-04-21 12:10 GMT
फोटो साभार: इंटरनेट

नई दिल्ली। मोबाइल फोन ऐप्लीकेशन का उपयोग कर अब किसान चैटबोट का इस्तेमाल कर अपनी फसलों से संबंधित सवाल सीधा वैज्ञानिकों से पूछ सकेंगे और वैज्ञानिक उनके सवालों का जवाब देने के लिए लाइव उपलब्ध होंगे।

मुंबई के विवेकानंद एजुकेशन सोसायटी के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के 6 विद्यार्थियों ने 30-31 मार्च को आयोजित हेकाथन में 'अहम' नामक मोबाइल ऐप बनाया है।

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की ओर से 28 नोडल सेंटर्स पर आयोजित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को उनके दिए गए विषय पर 36 घंटों के भीतर ऐप बनाना था।

इस ऐप टीम की सदस्य दीपा नारायणन बताती हैं, "हमारा ऐप मूल रूप से सुगंधित और औषधीय पौधों की जानकारी देने के लिए है। लोगों को कपास, दलहन जैसी फसलों की जानकारी है, लेकिन सुगंधित और औषधीय पौधों के बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है।"

ऐप पर खास फसलों के लिए उपयुक्त जमीन के प्रकार, मौसम, जलवायु और समय के बारे में जानकारी है। ऐप पर बाजार की भी जानकारी है, जिससे किसान बीते व आने वाले समय में फसल की मांग के बारे में जान सकते हैं।

(एजेंसी)

Full View

ये भी पढ़ें- जानिए किस किस पोषक तत्व का क्या है काम और उसकी कमी के लक्षण

20 रुपए की ये ‘दवा’ किसानों को कर सकती है मालामाल, पढ़िए पूरी जानकारी

कैसे करें हाईब्रिड करेले की खेती

Similar News