मजदूरों की कमी के कारण नहीं हो पा रही फसलों की कटाई

Update: 2017-04-01 19:03 GMT
मजदूर न मिलने से फसलों की नहीं हो पा रही कटाई।

कविता

बाराबंकी। जिलामुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर स्थित हैरगढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मजदूरों की कमी से फसलों की कटाई में देरी हो रही है।

हैदरगढ़ क्षेत्र के नरेन्द्रपुर मदरहा में इस समय गेहूँ की फसल खेतों में तैयार खड़ी है। मगर मजदूरों की कमी से फसल की कटाई मे हो रही देरी। यहाँ के निवासी रामदीन बताते हैं कि यहाँ मजदूरों को 200 रुपए मजदूरी दी जाती है लेकिन मजदूर गांव में मजदूरी नहीं करना चाहते वो यहाँ से लखनऊ या अन्य जगह मजदूरी करने चले जाते हैं। वहाँ उन्हे 300 रुपए तक मिल जाता है।

गाँव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

स्थानीय किसान जगदीश बताते है कि अगर ऐसे ही मजदूर करते रहे तो जिसके कम जमीन है वो किसान खुद भी काट लेंगे लेकिन जिसके पास ज्यादा खेती है वो किसान खुद अकेले सभी खेतों में कटाई, बुवाई नहीं कर पाएगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News