कृषि रक्षा इकाई न खुलने से सुल्तानपुर के किसान परेशान

Update: 2017-04-25 15:49 GMT
कृषि रक्षा इकाई न शुरू होने से किसानों को परेशानी हो रही है।

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

सुल्तानपुर। किसानों को कृषि रक्षा संबंधित सलाह व दवाओं को उपलब्ध कराने के लिए हर ब्लॉक में कृषि रक्षा इकाई का संचालन किया जाता है, लेकिन जिले के दो ब्लॉक में अभी भी कृषि रक्षा इकाई न शुरू होने से किसानों को परेशानी हो रही है।

किसानों को खाद, बीज व कृषि रक्षा रसायन उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग राजकीय कृषि बीज गोदाम व कृषि रक्षा इकाई की स्थापना की जाती है। लेकिन मोतिगरपुर व करौंदी ब्लॉक में अभी कृषि रक्षा इकाई नहीं शुरू हो पायी।

खेती किसानी से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

मोतिगरपुर के किसान शिवपूजन सिंह बताते हैं, “आज इतने दिन होने के बाद भी कृषि रक्षा इकाई के न खुलने के कारण हम लोगों को सरकार से मिलने वाली दवाओं पर छूट नहीं मिल पाती है।” करौदी कला ब्लॉक के किसान जगजीत सिंह ने बताया, “सुल्तानपुर जिले का बॉर्डर होने के कारण हम गन्ने की खेती अधिक करते हैं, हमें प्राइवेट दुकानदारों के ऊपर निर्भर होना पड़ता है।”

सुल्तानपुर जिले के फसल सुरक्षा अधिकारी अरुण तिवारी बताते हैं, “मोतिगरपुर को जयसिंहपुर इकाई से अभी चलाया जा रहा है। करौदीकला को कादीपुर से आपने उच्च अधिकारी को चिट्टी भेजी गई है आदेश आते ही खोल दिया जाएगा।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News