रबी सीजन से पहले किसानों के लिए अच्छी खबर, डीएपी सहित कई उर्वरक हुए सस्ते

Update: 2019-10-11 11:11 GMT

रबी सीजन से पहले किसानों के लिए राहतभरी खबर आई है। इफको ने डाय-आमेनियम फॉस्फेट (डीएपी) और कॉम्‍प्‍लेक्‍स उर्वरक की कीमतों को 50 रुपए प्रति बैग घटा दिया है। इफको दुनिया की सबसे बड़ी सहकारी उर्वरक संस्था है।

इफको के प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी ने ट्वीट करके कहा, " देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना चाहते हैं। उस दिशा में यह अच्छा फैसला है।"

नई कीमतों के अनुसार अब इफको का डीएपी 50 किलोग्राम का पैकेट अब 1250 रुपए में मिलेगा। इसी तरह एनपीके-1 और एनपीके-2 की कीमत को 50-50 रुपए घटाकर अब 1200 और 1210 रुपए कर दिया गया है। एनपी कॉम्पलेक्स का दाम भी 50 रुपए घटाकर 950 रुपए किया गया है।

यू एस अवस्थी ने आगे बताया कि कीमतों में माल और सेवाकर शामिल है। सभी नई कीमतों 11 अक्टूबर से प्रभावी होंगी। नीम कोटेड यूरिया 45 किलोग्राम का 266.50 रुपए का ही रहेगा। आपको बता दें कि इफको ने इससे जुलाई में डीएपी और अन्य उर्वरकों की कीमत घटाई थी।

भारतीय अंतरराष्ट्रीय सहकारी मेला में इसकी घोषणा हुई। इस मौके पर यू एस अवस्थी ने कहा कि इससे कृषि की लागत में कमी आएगी। यह कटौती 2022 तक किसानों की आय दो गुनी करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य को पाने में भी मददगार होगी।

वित्त वर्ष 2018-19 में इफको का टर्नओवर 27,852 करोड़ रुपए था। इफको का देश में फॉस्फेट उर्वरकों के उत्पादन में करीब 36 प्रतिशत और नाइट्रोजन उर्वरकों के उत्पादन में 21 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Similar News