यूपी : बाराबंकी में किसानों ने सीखे खेती के गुर, राज्यपाल भी रहे मौजूद

Update: 2017-12-13 17:46 GMT
यूपी के राज्यपाल राम नाइक

बाराबंकी । उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक आज बाराबंकी ज़िले के दौलतपुर गांव में आयोजित राष्ट्रीय कृषि बागवानी कार्यशाला में पहुंचे। इस कार्यशाला का अयोजन इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने कराया।

राष्ट्रीय कृषि बागवानी कार्यशाला बाराबंकी के किसान रामसरन वर्मा के फ़ार्म हाउस में आयोजित की गयी। इसमें कई जिलों से किसान भी इस कार्यशाला में खेती के गुर सीखने पहुंचे थे। इफको द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में जिले के डीएम अखिलेश तिवारी एसपी अनिल सिंह भी राज्यपाल की सुरक्षा में उनके साथ रहे।

बाराबंकी का ये पूरा गांव करता है मशरूम की खेती.. देखिए वीडियो

Full View

यह भी पढ़ें : खेती के गुर सीखने किसान जाएंगे पाठशाला, यूपी ने शुरू किया “द मिलियन फारमर्स स्कूल”

खेती की लागत को घटाने और मुनाफा बढ़ाने के गुर किसानों को सिखाते हैं आकाश चौरसिया

Similar News