सरकार आज बढ़ा सकती है गेहूं का एमएसपी 

Update: 2017-10-24 11:45 GMT
गेहूं से भरी बोरी सिलता एक युवक।

नई दिल्ली (भाषा)। सरकार चालू वित्तवर्ष के लिए गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को 100 रुपए बढ़ाकर 1,725 रुपए प्रति कुंतल कर सकती है। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस संबंध में फैसला आज होने वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) के द्वारा लिए जाने की संभावना है।

एमएसपी वह दर है जिस दर पर सरकार किसानों से उनकी उपज की खरीद करती है, मौजूदा समय में गेहूं का एमएसपी 1,625 रुपए प्रति कुंतल है।

सूत्रों ने बताया, वर्ष 2018-19 के लिए गेहूं सहित रबी फसलों का एमएसपी आज होने वाली सीसीईए की बैठक के एजेंडे में शामिल है। वर्ष 2018-19 के लिए गेहूं के एमएसपी को 100 रुपए प्रति कुंतल बढ़ाने का प्रस्ताव है। गेहूं प्रमुख रबी फसल है जिसकी बुवाई इसी महीने से शुरू होती है, इस फसल का विपणन अगले वर्ष अप्रैल के बाद से शुरू होगा।

खेती किसानी से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

मंत्रिमंडलीय परिपत्र में कृषि मंत्रालय ने कृषि लागत एवं मूल्य आयोग की सिफारिशों के आधार पर सात रबी फसलों गेहूं, जौ, चना, मसूर, रेपसीड, सरसों और सूरजमुखी के लिए एमएसपी का प्रस्ताव किया है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News