पंजाब, हरियाणा में लगभग 192 लाख टन गेहूं की खरीदारी

Update: 2017-05-13 20:47 GMT
गेहूं खरीद केंद्र

चंडीगढ़ (आईएएनएस)। पंजाब और हरियाणा में इस मौसम में लगभग 192 लाख टन गेहूं की खरीदारी की गई है। यह जानकारी दोनों राज्यों के अधिकारियों ने शनिवार को दी। पंजाब में शुक्रवार शाम तक 118 लाख टन से अधिक गेहूं की खरीदारी की गई, जिसमें से 115.47 लाख टन सरकारी एजेंसियों ने खरीदे हैं।

एक प्रवक्ता ने यहां कहा कि पंजाब के किसानों को 14,603 करोड़ रुपये से अधिक के ऑनलाइन भुगतान किए जा चुके हैं। इसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदे गए गेहूं के 90 प्रतिशत भुगतान कर दिए गए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शनिवार को गेहूं खरीद के लिए पंजाब का कैश क्रेडिट लिमिट (सीसीएल) बढ़ाकर 20,683 करोड़ रुपये कर दिया।

दोनों राज्यों में खरीदारी पहली अप्रैल से शुरू है। हरियाणा में अभी तक 73.62 लाख टन गेहूं अब तक पहुंच चुका है। हरियाणा ने इस मौसम में 75 लाख टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया है। आरबीआई ने इसके पहले पंजाब के लिए 17,994 करोड़ रुपये और हरियाणा के लिए 4,900 करोड़ रुपये सीसीएल गेहूं खरीद के लिए मंजूर किया था। दोनों राज्यों ने पिछले वर्ष 175 लाख टन से अधिक गेहूं की खरीदारी की थी।

Similar News