इस साल देश में रबी फसलों की बुवाई अब तक 28.79 लाख हेक्टेयर ज्यादा हुई

Update: 2016-12-17 09:26 GMT
खेताें की जुताई करता किसान।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। राज्यों से मिली प्राथमिक रिपोर्टों के मुताबिक 16 दिसंबर को रबी फसलों का कुल बुवाई रकबा 519.27 लाख हेक्टेयर आंका गया है, जबकि पिछले वर्ष इसी समय यह रकबा 490.48 लाख हेक्टेयर रहा था।

यह जानकारी दी गई है कि गेहूं की बुवाई 256.19 लाख हेक्टेयर में, चावल 8.44 हेक्टेयर में, दलहन 131.80 लाख हेक्टेयर में, मोटे अनाज 48.53 लाख हेक्टेयर में और तिलहन की बुवाई 74.31 लाख हेक्टेयर में हुई है।

Similar News