सरकार का 40 प्रतिशत बुवाई क्षेत्र को बीमा के दायरे में लाने का लक्ष्य

Update: 2017-04-23 16:14 GMT
रबी की प्रमुख फसल अलसी।

नई दिल्ली (भाषा)। सरकार का जुलाई से शुरू होने वाले 2017-18 के सत्र में कुल 19.44 करोड़ हेक्टेयर बुवाई क्षेत्र में से 40 प्रतिशत को बीमा योजनाओं के तहत लाने का लक्ष्य है। वर्ष 2016-17 के फसल वर्ष में 5.11 करोड़ हेक्टेयर या 26.28 प्रतिशत क्षेत्र फसल बीमा के दायरे में था। फिलहाल फसल बीमा दो योजनाओं के तहत किया जा रहा है। ये हैं पुनगर्ठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना (आरडब्ल्यूबीसीआईसी) तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई)।

खेती किसानी से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘पीएमएफबीवाई के पहले साल के क्रियान्वयन के दौरान उल्लेखनीय प्रगति हासिल हुई है। 2017-18 में कुल फसली क्षेत्र में से 40 प्रतिशत यानी 7.76 करोड़ हेक्टेयर को बीमा के दायरे में लाने का है।'' अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकारों, बैंकों तथा बीमा कंपनियों को उचित रणनीतियां अपनाने को कहा जाएगा जिससे वे इस लक्ष्य को हासिल कर सकें। इसमें अधिक फसलों को अधिसूचित करने और ऋण नहीं लेने वालों पर अधिक ध्यान देना शामिल है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News