किरन बेदी बनीं पुडुचेरी की उपराज्यपाल, सरकार को कहा शुक्रिया

Update: 2016-05-22 05:30 GMT
gaonconnection, किरन बेदी बनीं पुडुचेरी की उपराज्यपाल, सरकार को कहा शुक्रिया

नई दिल्ली (भाषा)। पूर्व आईपीएस अधिकारी और दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सीएम पद की उम्मीदवार रहीं किरन बेदी को पुदुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है। 30 साल तक पुलिस अधिकारी रहीं किरन बेदी ने साल 2015 में दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ा, लेकिन न सिर्फ उन्हें हार मिली बल्कि उनके नेतृत्व में बीजेपी को भी करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में बीजेपी सिर्फ 3 सीट ही जीत सकी।

किरन बेदी समाजसेवी अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का भी हिस्सा रहीं। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के सीएम केजरीवाल के साथ काम किया, लेकिन बाद में दोनों की राहें अलग हो गईं और दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों अपनी-अपनी पार्टी की तरफ से सीएम का चेहरा रहे।

आपको बता दें कि पुदुचेरी विधानसभा चुनाव के 19 मई को आए नतीजों में कांग्रेस-डीएम के गठबंधन को जीत मिली है। इस गठबंधन ने 30 सीटों वाली विधानसभा में 17 सीटें हासिल की हैं। उपराज्यपाल बनाए जाने के बाद किरन बेदी ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हुए कहा कि वो इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए हरमुमकिन कोशिश करेंगी। उन्होंने कहा, ''मैं देश की सेवा के लिए ही हूं। मैं सरकार की शुक्रगुजार हूं कि उसने मुझे ये जिम्मेदारी दी।''

Similar News