किसानों के लिए तैयार हो रहा है ख़ास इंफॉरमेशन सिस्टम

Update: 2016-05-27 05:30 GMT
गाँव कनेक्शन

लखनऊ। प्रदेश के किसानों और खेतीबाड़ी से जुड़ी सभी सूचना अब एक जगह मिल जाएगी। किसानों की मदद के लिए कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) प्रवीर कुमार ने सीएएनएस (काम्प्रिहेन्सिव एग्रीकल्चर इनफारमेशन सिस्टम) तैयार किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

एपीसी ने बताया कि काम्प्रिहेन्सिव एग्रीकल्चर इनफारमेशन सिस्टम में प्रदेश के सभी कृषि भूमि, किसान, तालाब, बाग, मिट्टी, मौसम, सिंचाई प्रणाली आदि की सूचनाएं एकत्र कर सूचना सिस्टम बनाया जाएगा। इसका उपयोग किसानों के हित में होगा। इसमें राजस्व, सिंचाई, लघु सिंचाई, कृषि, एनआईसी और यूपी आरसेट आदि के पास उपलब्ध आंकड़ों को समेकित कर उसे किसानों के प्रति उपयोगी बनाये जाने के लिए एक प्रणाली का विकास किया जाएगा।

पायलेट प्रोजेक्ट में छह जिले शामिल 

एपीसी बताया कि काम्प्रिहेन्सिव एग्रीकल्चर इनफारमेशन सिस्टम को सबसे पहले पायलेट तौर पर छह जिलों झांसी, मऊ, उन्नाव, मेरठ, इटावा और गोंडा को चुना गया है। इस तकनीक से किसानों को होने वाले लाभ को देखते हुए इसे पूरे प्रदेश के किसानों को उपलब्ध कराने के बारे मे निर्णय लिया जाएगा। 

Similar News