किसानों की आय दोगुनी करने की तैयारी

Update: 2016-07-10 05:30 GMT
gaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। अगले पांच साल में किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य के साथ केंद्र एक राष्ट्रीय कार्ययोजना तैयार कर रहा है ताकि डेयरी क्षेत्र में अधिक से अधिक विदेशी निवेश आकर्षित किया जा सके। कृषि मंत्रालय के अधीनस्थ पशुपालन विभाग इस बारे में निजी कंपनियों के साथ विचार विमर्श कर रहा है।

पशुपालन सचिव देवेंद्र चौधरी ने कहा, “डेयरी क्षेत्र में एफडीआई बढ़ाने के लिए हम एक राष्ट्रीय कार्ययोजना पर काम कर रहे हैं। हम इस क्षेत्र में एफडीआई इस तरह से चाहते हैं कि हमारे किसानों को फायदा हो और उनकी आय बढ़े।” उन्होंने कहा कि डेयरी क्षेत्र में विदेशी निवेश इस समय लगभग 141 करोड़ रुपए है जिसे अगले पांच साल में बढ़ाने की मंशा है। विभाग ने पिछले सप्ताह अमूल, मदर डेयरी, पारस व अन्य प्रमुख निजी कंपनियों के साथ चर्चा की थी।

Similar News