करदाताओं के मन से उत्पीड़न का भय दूर करें: मोदी

Update: 2016-06-16 05:30 GMT
gaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे करदाताओं के मन से उत्पीड़न या परेशानी का भय दूर करें और प्रशासन के पांच स्तंभों - राजस्व, उत्तरदायित्व, ईमानदारी, सूचना और डिजिटलीकरण (रैपिड) पर ध्यान केंद्रित करें।

प्रधानमंत्री ने यहां दो दिन के पहले राजस्व ज्ञान-संगम का उद्घाटन करते हुए अधिकारियों से प्रशासन को बेहतर और दक्ष बनाने के लिए डिजिटलीकरण की दिशा में कदम बढ़ाने और अविश्वास की खाईं पाटने का कार्य करने को कहा।

उद्घाटन सत्र के बाद वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने संवाददाताओं को बताया कि मोदी ने अधिकारियों को यह भी सुझाव दिया कि उन्हें करदाताओं के मन से उत्पीड़न या परेशान किये जाने का डर दूर करने का प्रयास करना चाहिए और लोगों के साथ सौम्य और विनम्र रहना चाहिए।

Similar News