कूड़ा जलाने पर काटा गया सफाईकर्मियों का वेतन

Update: 2016-05-01 05:30 GMT
gaoconnection

लखनऊ। खुले में कूड़ा जलाने और खुले में शौच रोकने के लिये नगर निगम के अधिकारियों ने कमर कस ली है। नगर निगम के अधिकारियों ने खुले में शौच और खुले में कूड़ा जलाने वाले लोगो को पकड़ने के अलावा जागरूक करने के लिये सुबह ही लोगों को इस विषय में जानकारी देते हैं। 

इस दौरान शहर की सफाई करते समय आठ सफाईकर्मी कूड़ा जलाते भी पकड़े गए। इस पर नगर आयुक्त ने उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।

नगर निगम द्वारा एक अप्रैल से खुले में शौच और खुले में कूड़ा जलाने पर 500 रुपए का जुर्माना रखा गया था जिस पर 25 अप्रैल से नगर आयुक्त सहित विभाग के अधिकारी जोन वाईज जाकर लोगों को खुले में शौच न करने के लिये जागरूक कर रहे हैं। पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण बताते है शहर को साफ और स्वच्छ बनाये रखने के लिये नगर निगम द्वारा लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। ये अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक शहर के सभी लोग को इस समस्या से जागरूक न हो जाएं। नगर आयुक्त उदयराज सिंह, पर्यावरण अभियन्ता पंकज भूषण ने शनिवार को जोन 6 में कई मोहल्लों का निरीक्षण कर खुले  में शौच और खुले में कूड़ा जलाने वाले लोगों को जागरूक किया। 

Similar News