लखनऊ के इन मेडिकल स्टोर पर छापे में मिली़ं नशीली दवाएं

Update: 2016-07-30 05:30 GMT
gaonconnection

लखनऊ। नशीली दवाएं बेचने वाले एक मेडिकल स्टोर पर शिकंजा कसा गया है। चारबाग स्थित गणेश मेडिकल स्टोर में एफडीए की टीम ने छापा मारा, जिसमें कई अनियमितताएं सामने आईं।

डीआईजी एफडीए के निर्देश पर औषधि निरीक्षक संजय और रमा शंकर ने गणेश मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। दुकान को फुटकर बिक्री का लाइसेंस प्राप्त है। छापे में इंजेक्शन फोर्टविन, एविल, कोरेक्स, ब्रूाप्रोनारफिन बरामद की गयीं। जिनकी कीमत लगभग बारह हज़ार रूपये आंकी गयी है। यह सब दवाएं नशे में प्रयोग की जाती हैं।

मौके पर चार दवाओं में कोरेक्स कफ सिरप, फोर्टविन, एविल, ब्रूाप्रोनारफिन के नमूने एकत्र करके जांच के लिए भेज दिये गये। जांच में क्रय-विक्रय गड़बड़ी के अलावा फार्मासिस्ट का अनुपस्थित होना भी पाया गया। 

औषधि निरीक्षक संजय ने बताया फिलहाल मेडिकल स्टोर पर दवाओं की तत्काल बिक्री पर रोक लगा दी गयी। मौके पर चार दवाओं में कोरेक्स कफ सिरप, फोर्टविन, एविल, ब्रूाप्रोनारफिन के नमूने एकत्र करके जांच के लिए भेज दिये गये। आगे की कार्यवाही रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।

Similar News