लखनऊ शहर का बढ़ेगा दायरा

Update: 2016-05-05 05:30 GMT
gaoconnection

लखनऊ। लखनऊ का शहरी  क्षेत्र और का भी विस्तार होगा। गाँव थोड़े और कम होंगे। हजरतगंज से करीब 37 किमी. दूर सीतापुर रोड तक अब खेत का नामोंनिशां नहीं रहेगा। परगना महोना की 4400 एकड़ और जेल रोड की 600 एकड़ खेतिहर भूमि पर जल्द शहर बसेगा। शहर में आवासीय समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद सीतापुर रोड के 12 गाँवों की जमीन लेगा। परिषद ने इसकी सीमाएं तय कर दी हैं।                                                      

सीतापुर रोड पर इंटौजा तक शहर बसाने की कवायद तेज हो गई है। परिषद ने बीकेटी तहसील के महोना परगना के गाँवों सुल्तानपुर, बाजपुर, रसूलपुर, बरगदी कला, मदारीपुर, बेहड़ करौंदी, चांदपुर-खानीपुर, मंडौली, अर्जुनपुर, कमलापुर-सिराहा, देवरी रूखारा, टिकारी, रामपुर-बेहड़ा, दिगोई, राजापुर इंदौना, और भैंसामऊ की जमीन लेगा।

इसका विभाग ने खसरा संख्या और सीमांकन भी कर लिया है। इन गाँवों की 4400 एकड़ भूमि आवासीय योजना के लिए ली जाएगी। इन गाँवों से बड़ी मात्रा में कृषि उत्पादन होता है। बीकेटी क्षेत्र के ये गाँव हरी मटर, आलू, लोबिया समेत हरी सब्जियों के उत्पादन करते हैं। इसके अलावा ये गाँव धान बेल्ट के रूप में भी जाने-जाते हैं। आवास विकास परिषद ने धारा 28 का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। 

बोर्ड की बैठक में इसकी मंजूरी दे दी गई है। आवास विकास के साथ ही एलडीए भी महायोजना 2030 के तहत 197 गाँवों को अधिग्रहित कर रहा है। आवास आयुक्त रूद्ध प्रताप सिंह ने बताया, “सीतापुर रोड योजना के लिए जमीन किसानों की सहमति से ली जाएगी।”

करीब सौ ग्राम पंचायतें शहर में हो गईं तब्दील

जिले की 572 ग्राम पंचायतों में से करीब सौ से अधिक ग्राम पंचायत शहर में तब्दील हो चुकी हैं। इन ग्राम पंचायतों की खेतीहर भूमि पर देश की नामी-गिरामी रियल स्टेट कम्पनियां और प्रॉपटी डीलरों ने प्लाटिंग और अपार्टमेंट खड़े कर दिए हैं। 45 ग्राम पंचायतों वाले चिनहट ब्लॉक के उत्तर धौना, तिवारीपुर, मकदूमपुर, सेमरा, मुतक्कीपुर, अल्लूनगर डिगुरिया, सराय शेख, लौलाई, पपनामऊ, देवरिया, निमाजपुर मल्हौर, भरवारा, मलेसेमऊ, बाघामऊ, चंदियामऊ, गनेशपुर रहमानपुर, नौबस्ताकला, धावा, भिठौली खुर्द, खरगापुर जागीर, अनौरा कला, जुग्गौर, नरहरपुर समेत करीब दो दर्जन ग्राम पंचायतें धीरे-धीरे शहर में तब्दील हो गयीं। 

वहीं बीकेटी ब्लॉक की गुड़बा, मिश्रपुर, गोयला और आधार खेड़ा, सरोजनीनगर ब्लॉक की अशरफनगर, यूसुफनगर, सरसवां, हसनपुर खेवली, अहमामऊ, घुसवलकलां, सेवई, बिजनौर, बिरुरा, मेमौरा और गोसाईगंज की पहाडऩगर टिकरिया, सौनाई कंजेहरा, कटरा बक्कास, मस्तेमऊ और माढ़रमऊ ग्रामपंचायतें भी धीरेे-धीरे शहर बन गईं।

रिपोर्टर - जसवंत सोनकर

Similar News