मांग बढ़ने से बिनौला व तिल तेल के दाम बढ़े

Update: 2016-07-29 05:30 GMT
gaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। फुटकर मांग बढ़ने से दिल्ली थोक तेल तिलहन बाजार में बिनौला और तिल तेल में 100 रुपए क्विंटल तक की तेजी दर्ज की गई। सीमित कारोबार के दौरान अन्य खाद्य व अखाद्य तेलों के भाव मामूली उतार चढ़ाव के बाद पूर्वस्तर पर बंद हुए।

बाजार सूत्रों के अनुसार उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के बीच फुटकर मांग बढ़ने से थोक बाजार में बिनौला और तिल तेल में तेजी आई। बिनौला मिल डिलीवरी तेल हरियाणा और तिल मिल डिलीवरी तेल के भाव 100 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 6,600 रुपए और 7800 रुपए क्विंटल बंद हुए।

Similar News