मांग कमजोर होने पर चुनिंदा दालों में गिरावट

Update: 2016-07-28 05:30 GMT
gaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। आवक बढ़ने और मौजूदा स्तर पर फुटकर मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली थोक दलहन और दाल बाजार में लगातार दूसरे दिन नरमी का रुख रहा और चुनिंदा जिन्सों में 400 रुपए क्विंटल तक की गिरावट दर्ज की गई।

बाजार सूत्रों के अनुसार सरकार द्वारा बढ़ती कीमतों पर लगाम लागए जाने के बाद घरेलू बाजार में आवक बढ़ने के साथ-साथ मौजूदा उच्चस्तर पर फुटकर मांग में कमी के चलते थोक बाजार में जिन्सों में गिरावट आई।

उन्होंने बताया कि डॉलर की तुलना में रुपया मजबूत होने से आयात सस्ता होने का असर भी बाजार धारणा पर पड़ा। उड़द और दाल छिलका स्थानीय के भाव 400 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 9,600 से 11,000 रुपए और 9,800 से 9,900 रुपए क्विंटल बंद हुए।

दाल सर्वोत्तम और धोया के भाव 400 रुपए से गिरकर क्रमश: 9900 से 10,400 रुपए और 10,300 से 10,600 रुपए क्विंटल बंद हुए। चना के भाव 8500 से 9000 रुपए घटकर 8200 से 8600 रुपए क्विंटल बंद हुए। 

Similar News