मध्य प्रदेश: अब एमएसपी पर हर दिन 40 क्विंटल चना बेच सकेंगे किसान

मध्य प्रदेश में 5230 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी पर चने की खरीद की जा रही है, अभी किसान हर दिन 25 क्विंटल चना बेच सकते थे, जिसे बढ़ाकर 40 क्विंटल कर दिया गया है।

Update: 2022-04-15 07:55 GMT

चना किसानों के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, अभी तक यहां पर एमएसपी पर एक किसान एक दिन में सिर्फ 25 क्विंटल चना बेच सकता था, लेकिन अब किसान एक दिन में 40 क्विंटल तक चना बेच सकता है।

साथ ही किसानों के लिए एक शर्त भी रखी गई है कि मंडी में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हर दिन 40 क्विंटल चना बेचने वाले किसान को लैंड रिकॉर्ड की मैपिंग उत्पादकता के साथ की गई हो।

कृषि विभाग मध्य प्रदेश के अनुसार इस रबी सीजन 2021-22 में 114.27 लाख हेक्टेयर चना की बुवाई की गई है, जिसका रिकॉर्ड 13.12 मिलियन टन रिकॉर्ड उत्पाद की उम्मीद की गई है। चने का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5230 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है।

देश के मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में चने की खेती होती है, जबकि मध्य प्रदेश के झाबुआ, विदिशा, रायसेन, सिहोर, नरसिंहपुर, बालाघाट, सिवनी, उज्जैन, मंदसौर, इंदौर, नीमच, गुना, शाजापुर, रतलाम जैसे प्रमुख चना उत्पादक जिले हैं।

Similar News