मैं जबरन निर्वासन पर हूं, भारत लौटने की कोई योजना नहीं: माल्या

Update: 2016-04-29 05:30 GMT

लंदन (भाषा)। शराब कारोबारी विजय माल्या ने कहा है कि वो जबरन निर्वासन पर हैं और उनकी भारत लौटने की कोई योजना नहीं है जहां हालात उनके खिलाफ़ तेजी से भयानक रूप से आगे बढ़ रहे हैं। माल्या का पासपोर्ट इसी महीने रद्द कर दिया गया। उन्होंने कहा कि वो अपनी बंद हो चुकी विमानन कंपनी से जुड़े मामले अपने कर्ज़दाता बैंकों के साथ तर्कसंगत तरीके से निपटाना चाहते हैं लेकिन उन्हें उनका पासपोर्ट रद्द करने या गिरफ्तार करने से पैसा नहीं मिलेगा।

उन्होंने फाइनेंशियल टाइम्स से कहा, 'मैं निश्चित तौर पर भारत लौटना चाहूंगा। फिलहाल हालात मेरे खिलाफ तेजी से और भयानक तरीके से आगे बढ रहे हैं। मेरा पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है। मुझे नहीं पता कि सरकार का अगला कदम क्या होगा।'     60 साल के माल्या ने कहा कि वो एक देशभक्त हैं जिसे तिरंगा फहरा कर गर्व होता है। लेकिन उनके बारे में जो चीख-पुकार मची है ऐसे में वो ब्रिटेन में सुरक्षित रहकर खुश हैं और उनकी भारत लौटने की कोई योजना नहीं है।

Similar News