मौर्य के दिमाग में क्या चल रहा है ?

Update: 2016-07-01 05:30 GMT
gaon connection

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी छोड़ने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के राजनीतिक भविष्य का आज फैसला हो रहा है। 20 साल तक मायावती का साथ देने के बाद पार्टी छोड़ने वाले मौर्य अगली रणनीति का खुलासा कर सकते हैं। मौर्य के पहले सपा फिर भाजपा में जाने की अटकलें लगाई गईं। हालांकि सपा में जाने की संभावनाएं धूमिल हो गई हैं।

कौन हैं स्वामी प्रसाद मौर्य ?

  • अक्टूबर 1996 से मार्च 2002 तक विधायक
  • मार्च 1997 से अक्टूबर 1997 तक मंत्री
  • सितंबर 2001 से अक्टूबर 2001 विधानसभा में नेता विपक्ष
  • मार्च 2002 से मार्च 2007 विधायक
  • मई 2002 से अगस्त 2003 मंत्री
  • अगस्त 2003 से सितंबर 2003 विधानसभा में नेता विपक्ष
  • पद्रौना विधानसभा सीट से विधायक
  • कुल चार बार विधायक रहे।

Similar News