महाराष्ट्र के मंत्री खडसे ने दिया इस्तीफा

Update: 2016-06-04 05:30 GMT
gaonconnection

मुंबई (भाषा)। भूमि सौदे में अनियमितता और अन्य आरोपों से घिरे महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा उन्हें स्पष्ट और कड़े संकेत दिए जाने के बाद उन्होंने इस्तीफे का फैसला किया। आलाकमान से उन्हें संदेश दे दिया गया था कि उनके पास इस्तीफा देने के सिवाय और कोई चारा नहीं बचा है क्योंकि उनके पद पर बने रहने से मंत्रालय की छवि खराब होगी जिसकी कमान भाजपा संभाल रही है।

खडसे ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के आधिकारिक आवास 'वर्षा' पर उनसे मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया। दो दिन पहले मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी प्रमुख अमित शाह को इस मुद्दे की जानकारी दी थी। 

राज्य कैबिनेट में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को संभालने वाले और सरकार में नंबर दो समझे जाने खडसे पिछले कुछ समय से विभिन्न आरोपों का सामना कर रहे थे जिनमें पुणे में भूमि सौदे में अनियमितता, माफिया डान दाउद इब्राहिम के कराची स्थित आवास से खडसे को फोन आने तथा उनके पीए द्वारा कथित रुप से रिश्वत मांगे जाने समेत विभिन्न मामले शामिल हैं।

Similar News