मिस्र का विमान हाईजैक, 81 यात्री सवार

Update: 2016-03-29 05:30 GMT
gaoconnection

नई दिल्ली। अलेक्सांद्रिया से काहिरा के लिए उड़ान भरने वाला मिस्र का विमान एमएस-181 हाईजैक कर लिया गया है। हाईजैक हुए विमान को साइप्रस के लरनाका एयरपोर्ट पर उतारा गया है।

विमान के पायलट उमर जमाल ने सूचना दी है कि एक आदमी सुसाइड बेल्ट पहनकर बैठा हुआ है। उसी ने विमान को साइप्रस में उतारने के लिए कहा। मिस्र हवाईअड्डे के अधिकारी ने कहा कि अपहृत विमान में 81 यात्री सवार हैं और प्लेन से महिलाओं और बच्चों को उतारा जा रहा है।

मिस्र नागर विमानन के मुताबिक, मिस्र के विमान का अपहरण करने वाले व्यक्ति ने विस्फोटक बेल्ट में विस्फोट करने की धमकी दी। फिलहाल उससे बातचीत जारी है। न्यूज एजेंसी रायटर के मुताबिक, हाईजैकर्स ने अभी तक कोई मांग नहीं रखी है और आपदा टीम एयरपोर्ट पर तैनात कर दी गई है।

Similar News