मोबाइल एप से सेना की आंखों में धूल झोंक रहे आतंकवादी

Update: 2016-06-06 05:30 GMT
gaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के स्मार्टफोन में नया एप ‘कैलकुलेटर’ पाया गया है, जिससे उनको पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में बैठे अपने आकाओं से संपर्क में बने रहने और सेना की ओर से की जाने वाली तकनीकी निगरानी से बचने में मदद मिलती है।

यह एप मोबाइल नेटवर्क नहीं होने की स्थिति में भी काम करता है। इस साल पीओके से घुसपैठ करने वाले आतंकियों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद सेना ने पाया कि आतंकवादी स्मार्टफोन लेकर आए जिनमें कोई संदेश  नहीं था।

लश्कर-ए-तैयबा के कुछ आतंकवादियों से पूछताछ के दौरान एजेंसियों को यह जानकारी हाथ लगी कि इस आतंकी संगठन ने खुद को आधुनिक बना लिया है और ‘कैलकुलेटर’ नामक एक ऐप्लीकेशन तैयार किया है जिसे डाउनलोड किया जा सकता है। 

Similar News