मोदी ने इन पांच मंत्रियों को दिखाया बाहर का रास्ता

Update: 2016-07-05 05:30 GMT
gaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना दूसरा मंत्रिपरिषद विस्तार मई 2014 में सत्ता की बागडोर संभालने के दो साल से थोड़े अधिक समय बाद किया जिसमें पांच मंत्रियों को हटा दिया गया।

मंत्रिपरिषद से जिन मंत्रियों को हटाया गया उसमें निहालचंद, रामशंकर कठेरिया, सांवरलाल जाट, मनसुखभाई डी बसवा और एमके कुंडरिया शामिल हैं। राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री के परामर्श के अनुसार केंद्रीय मंत्रिपरिषद के निम्नलिखित सदस्यों का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।

1.  सांवरलाल जाट (जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्य मंत्री)

2.  मोहनभाई कल्याणजीभाई कुंडरिया (कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री)

3.  निहालचंद (पंचायती राज राज्य मंत्री)

4.  मनसुखभाई धनजीभाई बसावा (जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री)

5. प्रोफेसर डॉक्टर राम शंकर कठेरिया (मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री)

Similar News