मथुरा कांड: ऐसी हरकत की कोई कल्पना भी नहीं कर सकताः नीतीश

Update: 2016-06-05 05:30 GMT
gaonconnection

पटना (भाषा)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस और अवैध कब्जेदारों के बीच हुए संघर्ष को घोर आश्चर्य का विषय बताते हुए रविवार को कहा कि अवैध कब्जेदारों के खिलाफ पहले ही कार्रवाई होनी चाहिए थी, ऐसी हरकत की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।

जदयू के प्रदेश कार्यालय में अपनी पार्टी के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के बाद पत्रकारों से नीतीश ने मथुरा कांड पर कहा, ''इतने दिनों से कैसे कब्जा कर बैठे हुए थे। उनकी मांगों से भी आश्चर्य होता है। पहले ही कार्रवाई होनी चाहिए थी। मन नहीं बढ़ने देना चाहिए था।''

मथुरा के जवाहरबाग में पिछली दो जून को पुलिस और अतिक्रमणकारियों के बीच हुए खूनी संघर्ष में नगर पुलिस अधीक्षक मकुल द्विवेदी तथा फरह के थाना प्रभारी संतोष यादव के शहीद हो जाने के साथ 27 दंगाईयों की भी मौत हो गयी है, जिसमें स्वाधीन भारत विधिक सत्याग्रह नामक कथित संगठन के मुखिया रामवृक्ष यादव भी शामिल हैं।

Similar News