मथुरा: मृतकों की संख्या 21 पहुंची, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

Update: 2016-06-03 05:30 GMT
gaonconnection

मथुरा (भाषा)। मथुरा में पुलिस और अतिक्रमणकारियों के बीच कल हुए जबरदस्त टकराव में पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी समेत 21 लोगों की मौत हो गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यादव से फोन पर बात कर लोगों के मारे जाने पर दुख प्रकट किया और राज्य सरकार को सभी आवश्यक मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया। आगरा मंडल के आयुक्त प्रदीप भटनागर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शहर मुकुल द्विवेदी और फरह थाना प्रभारी संतोष यादव सहित 19 लोग मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि मामले की मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दिए गए हैं। 

हिंसा तब शुरु हुई जब पुलिस बृहस्पतिवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए जवाहर बाग में अवैध कब्जा जमाए बैठे लोगों को हटाने की कोशिश कर रही थी। समझा जाता है कि ये अतिक्रमणकारी आजाद भारत विधिक वैचारिक क्रांति सत्याग्रही संगठन से संबंध रखते हैं।

लखनऊ में एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मथुरा के संभागीय आयुक्त से मामले की जांच कराए जाने के आदेश दिए हैं।

Similar News