मथुरा संघर्षः शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को एक दिन का वेतन देंगे ज़िले के पुलिसवाले

Update: 2016-06-04 05:30 GMT
gaonconnection

मुजफ्फरनगर (भाषा)। जिले के पुसिलकर्मियों ने मथुरा संघर्ष में मारे गये दो पुलिस अधिकारियों के परिवारों को अपना एक-एक दिन का वेतन देने का निर्णय किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि मुजफ्फरनगर जिले के करीब 3,000 पुलिसकर्मियों ने अपना-अपना एक दिन का वेतन मथुरा संघर्ष में शहीद हुए अधिकारियों के परिवारवालों को देने का निर्णय किया है। जिले के 3,000 पुलिसकर्मियों का एक दिन का वेतन करीब 24.50 लाख रुपए होगा।

मथुरा में हुये संघर्ष में पुलिस अधीक्षक मुकुल द्विवेदी और फराह के थाना प्रभारी संतोष यादव की मौत हो गयी थी। इस संघर्ष में 22 अन्य व्यक्तियों की भी मौत हुयी है।

Similar News