मुजफ्फरपुर दलित कांड की CBI जांच की लोकसभा में उठी मांग

Update: 2016-07-25 05:30 GMT
gaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। मुजफ्फरपुर में दलित समुदाय के युवकों के साथ पिछले दिनों घटी घटना का मामला सोमवार लोकसभा में उठा और इसे दलित समुदाय के प्रति अत्याचार का गंभीर मामला बताते हुए इसकी केंद्रीय जांच ब्यूरो से जांच कराने की मांग की गयी।

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के चिराग पासवान ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि बिहार सरकार की शह पर दलित समुदाय पर अत्याचार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर की घटना में मोटरसाइकिल चोरी के आरोपों को लेकर दलित समुदाय के दो युवकों को कमरे में बंद कर घंटों पीटा गया और उसके बाद जबरन उनका मुंह खुलवा कर पेशाब किया गया।

उन्होंने मुजफ्फरपुर घटना की CBI जांच की मांग की। जन अधिकार मोर्चा के राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने खुद को चिराग पासवान के मुद्दे से संबद्ध करते हुए कहा कि दलितों पर देश में अत्याचार बढ़ रहे हैं और गृह युद्ध की स्थिति बन रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में दो समुदायों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है तो अन्य राज्यों में दलितों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

Similar News