नेपाली पुलिस ने 36 फर्जी चिकित्सकों को किया गिरफ्तार

Update: 2016-06-20 05:30 GMT
gaonconnection

काठमांडो (भाषा)। नेपाली पुलिस ने फर्जी शैक्षणिक दस्तावेजों के आधार पर मेडिकल डिग्री और लाइसेंस हासिल करने वाले चिकित्सा पेशेवरों के खिलाफ बड़े अभियान के तहत 36 चिकित्सकों को गिरफ्तार किया है जिनमें छह महिलाएं शामिल हैं।

नेपाली पुलिस की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीआईबी) ने फर्जी प्रमाणपत्रों का इस्तेमाल करके प्रैक्टिस करने के आरोप में ‘आपरेशन क्वाक' के तहत 36 चिकित्सकों को पकड़ा है। सीआईबी ने कल इन चिकित्सकों को काठमांडो जिला अदालत में पेश किया और अदालत ने उनको पांच दिनों के लिए हिरासत में भेज दिया। इससे पहले पुलिस ने शुक्रवार को 10 जिलों से इन चिकित्सकों को गिरफ्तार किया। संदिग्ध चिकित्सकों में छह महिलाएं भी शामिल हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीआईबी अगले पांच दिनों के भीतर जांच की प्रक्रिया को पूरा करने का प्रयास करेगी। सीआईबी ने फर्जी शैक्षणिक दस्तावेजों के आधार पर मेडिकल डिग्री और लाइसेंस हासिल करने वाले चिकित्सा पेशेवरों के खिलाफ कुछ महीने पहले ‘आपरेशन क्वाक' की शुरुआत की थी। उधर, नेपाल चिकित्सा संघ ने चिकित्सकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई की निंदा की है।

Similar News