नेता जी से जुड़ी 50 और फाइलों के राज होंगे बेपर्दा

Update: 2016-03-29 05:30 GMT
gaoconnection

नई दिल्ली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी 50 गोपनीय फाइलों की दूसरी किश्त मंगलवार को जारी की जाएगी। ऑनलाइन उपलब्ध होने वाली 1956 से 2009 तक की इन फाइलों में 10-10 फाइलें प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और गृह मंत्रालय की हैं जबकि 30 फाइलें विदेश मंत्रालय से जुड़ी हुई हैं।

सरकारी द्वारा जारी बयान में कहा गया की बोस से जुड़ी 50 गोपनीय फाइलों का दूसरा भाग मंगलवार को संस्कृति मंत्री महेश शर्मा वेब पोर्टल www.netajipapers.gov.in पर जारी करेंगे। इसमें कहा गया है, इन फाइलों तक जनता की पहुंच की मांग को पूरा किया जाएगा और रिसर्चर्स को स्वतंत्रता आंदोलन के प्रणेता पर शोध करने में मदद मिलेगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 जनवरी को नेताजी की 119वीं जयंती पर सौ गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक किया था।

Similar News